महराजगंज के युवक की सूरत में सड़क दुर्घटना में मौत: नेटुली टोला मुंडेरा पहुंचा शव, मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया – Nichlaul News

6
Advertisement

महराजगंज में कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम नेटुली टोला मुंडेरा निवासी 45 वर्षीय रमेशचंद्र की सूरत में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनका शव रविवार को गांव पहुंचा, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, रमेशचंद्र अपने गांव के चार अन्य साथियों के साथ रोजी-रोटी की तलाश में सूरत गए थे। ट्रेन से उतरने के बाद वे सभी एक ऑटो में बैठकर अपने कमरे की ओर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेशचंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायलों में गांव के 60 वर्षीय शिवपूजन सहित चार अन्य लोग शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। रमेशचंद्र अपने परिवार के मुखिया थे और उन पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। वह अपने पीछे पत्नी सहोदरा देवी, बेटे पिंटू (17), संदीप (12) और बेटी अर्चना (10) को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यहां भी पढ़े:  कप्तानगंज पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया:हरैया ग्राम न्यायालय के वारंट पर हुई कार्रवाई
Advertisement