बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला कोटिया शुक्ल में रविवार को बच्चों के विवाद में बीच-बचाव करने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की धक्का लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, राजाराम के पुत्र और कम्मल यादव के नाती के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया था। यह बच्चों का झगड़ा जल्द ही बड़ों के बीच मारपीट में बदल गया। इसी विवाद में बीच-बचाव करने के लिए कम्मल यादव (लगभग 65 वर्ष) पहुंचे। इसी दौरान उन्हें धक्का लगा, जिससे वे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बृजमनगंज में बच्चों के विवाद में बुजुर्ग की मौत: बीच-बचाव के दौरान धक्का लगने से गई जान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव – Brijmanganj(Maharajganj) News
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर टोला कोटिया शुक्ल में रविवार को बच्चों के विवाद में बीच-बचाव करने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की धक्का लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, राजाराम के पुत्र और कम्मल यादव के नाती के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया था। यह बच्चों का झगड़ा जल्द ही बड़ों के बीच मारपीट में बदल गया। इसी विवाद में बीच-बचाव करने के लिए कम्मल यादव (लगभग 65 वर्ष) पहुंचे। इसी दौरान उन्हें धक्का लगा, जिससे वे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।









































