सीओ उतरौला ने थाना सादुल्लानगर का छमाही निरीक्षण किया:मालखाना और हवालात सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की

4
Advertisement

बलरामपुर जनपद के सादुल्लानगर थाने का क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना रजिस्टर, हवालात, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक और भोजनालय सहित विभिन्न अनुभागों का गहनता से जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी ने कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, HS निगरानी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर और आगंतुक रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी रजिस्टरों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और ग्राम प्रहरियों की मदद से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों तथा छोटी घटनाओं से संबंधित गोपनीय सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए। इन सूचनाओं के आधार पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की तत्काल गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए। आईजीआरएस और अन्य शिकायत प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, रात्रिकालीन चौराहों/तिराहों पर चेकिंग के माध्यम से अपराधियों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी या क्रय-विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनचौपाल, शिकायत निस्तारण, महिला सुरक्षा कार्यक्रम और जनसंपर्क गतिविधियों की समीक्षा की गई। थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों, महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली और आगंतुक पंजिका का अवलोकन कर उनके समुचित निस्तारण के निर्देश दिए गए। CCTNS के डिजिटल कार्यों की समीक्षा भी की गई, जिसमें प्रविष्टियों की गुणवत्ता, एफआईआर अपलोडिंग, डिजिटल हस्ताक्षर और नेटवर्क सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सादुल्लानगर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के बरावा हरगुण में तालाब से घरों तक पानी:बरसात में जलीय जीव-जंतुओं के प्रवेश से ग्रामीण परेशान, प्रशासन से मदद की अपील
Advertisement