त्रिलौकपुर पुलिस ने रविवार शाम उज्जैनिया गांव में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ‘सास-बहू सम्मेलन’ भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हल्का सब इंस्पेक्टर तलामुद्दीन खान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न स्वावलंबन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी विस्तार से बताया और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज चतुर्वेदी, प्रेम सागर (जो सिद्धार्थ नगर के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं), पूर्व प्रधान रामनरेश चौरसिया, राम गरीब, हृदय राम, परशुराम, उदय राज, चंद्र प्रकाश, चंचल मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष और राधिका, कांस्टेबल प्रीति सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस और अन्य वक्ताओं ने सभी उपस्थित ग्रामवासियों को महिला सशक्तिकरण और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
उज्जैनिया में मिशन शक्ति चौपाल:त्रिलौकपुर पुलिस ने महिला सशक्तिकरण पर किया जागरूक
त्रिलौकपुर पुलिस ने रविवार शाम उज्जैनिया गांव में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ‘सास-बहू सम्मेलन’ भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। हल्का सब इंस्पेक्टर तलामुद्दीन खान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न स्वावलंबन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी विस्तार से बताया और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज चतुर्वेदी, प्रेम सागर (जो सिद्धार्थ नगर के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं), पूर्व प्रधान रामनरेश चौरसिया, राम गरीब, हृदय राम, परशुराम, उदय राज, चंद्र प्रकाश, चंचल मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष और राधिका, कांस्टेबल प्रीति सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस और अन्य वक्ताओं ने सभी उपस्थित ग्रामवासियों को महिला सशक्तिकरण और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।









































