बकुलडीहा पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप: फर्जी बिल पर अद्विका इंटरप्राइजेज को 93 हजार रुपए का भुगतान – Thuthibari(Nichlaul) News

11
Advertisement

निचलौल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बकुलडीहा में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। यहां इंटरलॉकिंग कार्य के भुगतान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप है। तत्कालीन पंचायत सचिव पर 6 सितंबर 2025 को फर्जी बिल वाउचर के आधार पर भुगतान करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, अनिल के घर से चौकट के घर तक कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य के लिए अद्विका इंटरप्राइजेज को 93,765 रुपये का भुगतान किया गया। हालांकि, इस भुगतान के लिए प्रस्तुत बिल वाउचर हिमांशी इंटरप्राइजेज के नाम का था। नियमानुसार, जिस फर्म को भुगतान होता है, बिल भी उसी के नाम का होना अनिवार्य है। इस मामले में पंचायत स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि फर्जी बिल के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। पंचायत सचिव अल्हाक अंसारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। यह मामला सामने आने के बाद गांव में व्यापक चर्चा है। ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, पंचायत सचिव अल्हाक अंसारी का कहना है कि भुगतान के दौरान गलती से दूसरे फर्म का बिल अपलोड हो गया होगा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शमां सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर एसपी ने सुनी जनसमस्याएं:त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश
Advertisement