बलरामपुर पुलिस लाइन में होम्योपैथिक परामर्श शिविर:वामा सारथी और आयुष विभाग ने किया दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित

5
Advertisement

बलरामपुर में रिजर्व पुलिस लाइन में वामा सारथी और आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की सहभागिता से एक होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श-दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वामा वेलनेस कैंप के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस अवसर पर वामा सारथी की अध्यक्षा आस्था बडालिया, सचिव शिप्रा सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री और क्षेत्राधिकारी लाइन/नोडल जनपदीय उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन डॉ. जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वामा सारथी के स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था। शिविर में आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक नंद कुमार पाठक और ओजस शुक्ला ने कुल 176 लोगों को निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कीं। इनमें पुलिसकर्मी, उनके बच्चे, महिलाएँ, वृद्धजन और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी शामिल थे। विशेषज्ञों ने बदलते मौसम में होने वाले सर्दी, जुकाम, वायरल संक्रमण और बुखार जैसी समस्याओं में होम्योपैथिक चिकित्सा के त्वरित और दुष्प्रभाव रहित लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाई। कैंप का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों को सुरक्षित, प्रभावी और वैकल्पिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में अजगर निकलने से हड़कंप: स्थानीय व्यक्ति ने पकड़ा, वन विभाग को सौंपा - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement