बहराइच नेशनल हाईवे पर अवैध ब्रेकर: दो दर्जन से अधिक लोग घायल, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की – Risia(Bahraich) News

8
Advertisement

बहराइच के मटेरा-शंकरपुर नेशनल हाईवे पर मटेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरु हरिकिशन रेड रोज पब्लिक स्कूल की कमेटी ने एक बड़ा ब्रेकर बनवा दिया है। इस अवैध ब्रेकर के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, जिनका निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ब्रेकर से छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल और अन्य छोटे वाहन चालक ब्रेकर से गुजरते समय अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी प्रेम कुमार, रियाजुल हक, सुरेंद्र कुमार साहू, एडवोकेट समीम, लल्लन कश्यप, लाखन, डॉ. ज्ञान प्रकाश साहू और संदीप कुमार सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी बहराइच और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। जब क्षेत्रीय लोगों ने गुरु हरिकिशन रेड रोज पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या और स्टाफ से इस ब्रेकर के बारे में बात की, तो उनका कहना था कि यह ब्रेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बनवाया है। हालांकि, जब ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि नेशनल हाईवे पर PWD ब्रेकर बनाने की अनुमति नहीं देती है, तब विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दावा किया कि उन्होंने यह ब्रेकर उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) के आदेश के बाद बनवाया है।
यहां भी पढ़े:  ओड़वलिया में मारपीट: मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई घटना, चार पर केस दर्ज - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement