डुमरियागंज विधायक ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात:किसानों की सिंचाई समस्याओं, सिल्ट सफाई पर हुई चर्चा

6
Advertisement

डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने रविवार को बेवा स्थित सरयू परियोजना-2, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन में मुख्य अभियंता से मुलाकात की। यह बैठक क्षेत्रीय किसानों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। विधायक ने क्षेत्र की कृषि को प्रभावित करने वाली नहरों की खराब स्थिति, आवश्यक पुल-पुलियों के निर्माण और सिंचाई से संबंधित अन्य मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने मुख्य अभियंता को किसानों की मौजूदा कठिनाइयों से अवगत कराया और उनके तत्काल निराकरण का आग्रह किया। चर्चा के दौरान, विधायक ने किसानों की सुविधा हेतु चल रहे नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ आगामी सिंचाई योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की, ताकि रबी और खरीफ की फसलों के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। मुख्य अभियंता ने विधायक को आश्वासन दिया कि किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिल्ट सफाई कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न खंडों के अधीक्षण अभियंता और संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। विधायक सैय्यदा खातून ने दोहराया कि क्षेत्रीय हित और किसानों की सुविधा के लिए उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में घर से निकला किशोर लापता: पड़रिया गांव में मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement