इकौना में नया दुग्ध उत्पादन केंद्र खुला:किसानों को बेहतर दाम, नियमित खरीद और रोजगार मिलेगा

7
Advertisement

जानकी नगर में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से एक नया दुग्ध उत्पादन केंद्र शुरू किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से दूध उत्पादकों को बेहतर दाम, नियमित खरीद और स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने की उम्मीद है। आज जानकी नगर में इस दुग्ध उत्पादन केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और डेयरी किसान मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि अब उन्हें दूध बेचने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा।केंद्र पर आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं। ये मशीनें दूध की गुणवत्ता की जांच, वजन और मात्रा की सटीक माप, तुरंत भुगतान और स्वच्छ पैकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी। इससे किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य और पारदर्शिता मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  108 एंबुलेंस ने बचाई नवजात की जान:चार अस्पतालों में रेफर के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
Advertisement