श्यामदेउरवा थाने का सीओ सदर ने निरीक्षण किया: अभिलेखों के रखरखाव और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

5
Advertisement

रविवार को सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने श्यामदेउरवा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न अभिलेखों, जिनमें अपराध रजिस्टर, मालखाना, थाना समाधान रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर और महिला उत्पीड़न व भूमि विवाद रजिस्टर शामिल हैं, का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीओ ने थाना परिसर, भोजनालय और शस्त्रागार का भी जायजा लिया। उन्होंने शस्त्रों की सुरक्षा, रख-रखाव और साफ-सफाई को उच्च स्तर का बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सीसीटीएनएस पर कार्यरत पुलिस कर्मियों से सीसीटीएनएस और आईजीआरएस प्रकरणों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। निरीक्षण के समापन पर, सीओ ने थाने पर तैनात सभी विवेचकों को प्रचलित अभियान के तहत लंबित विवेचनाओं का अधिक से अधिक निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीपीओ की बीट बुक का अवलोकन कर बीट व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। अंत में, सीओ ने पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और थानाध्यक्ष को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
यहां भी पढ़े:  थाने की जमीन पर पूर्व विधायक ने बनाई थी मजार:बलरामपुर में 12 साल बाद प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा, न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
Advertisement