इकौना में सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत:मोटरसाइकिल से लौटते समय हादसा, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

7
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय कारी नाशीर की मौत हो गई। वह मोहल्ला लाजपत नगर के निवासी थे। यह घटना रविवार सुबह हुई। जानकारी के मुताबिक, कारी नाशीर अपनी बहन को उमरा यात्रा के लिए रवाना करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नाशीर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इकौना ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कारी नाशीर की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लखनऊ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में कैसरगंज के पास उनका निधन हो गया। कारी नाशीर के निधन की खबर से उनके परिजनों और मोहल्ले में शोक व्याप्त है। करीबी लोगों ने बताया कि वह मिलनसार स्वभाव के थे और परिवार के सहयोगी सदस्य थे।

यहां भी पढ़े:  सादुल्लाह नगर में युवाओं का स्वदेशी संकल्प:आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मंडल युवा सम्मेलन आयोजित
Advertisement