पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद: महराजगंज में चले लात-घूंसे, पुलिस ने किया मामला दर्ज – Sonauli(Nautanwa) News

4
Advertisement

नौतनवा कस्बे का अटल चौक रविवार दोपहर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद का गवाह बना। दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें लात-घूंसे चले और ईंट-पत्थर भी फेंके गए। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। विवाद की शुरुआत पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी। शुरुआती कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई, जहां दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और उन्हें थाने ले आई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों के सात लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल सील: डिप्टी सीएमओ की टीम ने बेड़नापुर में की कार्रवाई, संचालक फरार - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement