उतरौला में सराफा दुकान से 1.8 किलो चांदी चोरी:पल्टनडीह में वारदात, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी

7
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में रविवार को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के पल्टनडीह बाजार में चोरों ने एक सराफा व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 1.8 किलोग्राम चांदी के जेवर और 32 हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। पीड़ित सराफा व्यवसायी आलोक सोनी पुत्र पुजारी लाल ने बताया कि उन्होंने 6 दिसंबर की शाम करीब छह बजे अपनी दुकान बंद की और उतरौला स्थित अपने घर चले गए थे। रात में किसी समय चोरों ने दुकान के शटर के दोनों ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखी गोदरेज अलमारी से जेवर, पुरानी चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी का पता 7 दिसंबर की सुबह आसपास के लोगों की सूचना के बाद चला। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को दुकान के पीछे सुनसान जगह पर जेवरों के खाली डिब्बे मिले। मौके पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट्स सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। SHO ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उसी रात चोरों ने उसी बाजार में एक शराब की दुकान सहित चार अन्य जगहों पर चोरी का असफल प्रयास भी किया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बिहार चुनाव में लोजपा की रिकॉर्ड 19 सीटों पर जीत:सादुल्लाहनगर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, राष्ट्रीय महासचिव ने किया संबोधित
Advertisement