पालिका अध्यक्ष के सोशल अकाउंट से अभद्र टिप्पणी: पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, एक सहयोगी गिरफ्तार – Nanpara Dehati(Nanpara) News

7
Advertisement

नानपारा में एक जनप्रतिनिधि के सोशल मीडिया अकाउंट से बागेश्वर बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना खैरीघाट के ग्राम पंचायत ललूही पत्थर निवासी अमन सिंह ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मऊ जिले के अरबाज खान द्वारा बागेश्वर बाबा के खिलाफ की गई एक अभद्र पोस्ट देखी थी। नगर नानपारा के एक जनप्रतिनिधि के सोशल मीडिया अकाउंट से भी उस पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। अमन सिंह ने इस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट लेकर भाजपा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था। इसके बाद साइबर सेल के एक सदस्य ने उन्हें फोन किया। खैरीघाट पुलिस अमन सिंह को बीती रात करीब 12:30 बजे उनके घर से थाने ले गई, उनका फोन जब्त कर पूछताछ की और सुबह करीब 3 बजे छोड़ दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट आनंद सिंह ने बताया कि अमन सिंह को सूचना के आधार पर थाने लाया गया था। जांच में उनकी कोई संलिप्तता नहीं पाई गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, नानपारा पुलिस ने चौकी इंचार्ज राजा बाजार की सूचना पर शरारती तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के आरोप में इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। जनप्रतिनिधि ने एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि किसी अराजक तत्व ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर ऐसी पोस्ट की है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा पहुप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया है। जनप्रतिनिधि के साथ रहने वाले एक व्यक्ति हामिद को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
यहां भी पढ़े:  बदला चौराहा पर दुकानदारों के अतिक्रमण से जाम:राहगीरों को परेशानी, जिलाधिकारी से शिकायत
Advertisement