बस्ती जनपद के वॉटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक खेत से अज्ञात चोरों ने टुल्लू पंप मशीन और अन्य कृषि सामग्री चोरी कर ली। यह घटना बीती रात को हुई। चोरों ने खेत से 3 एचपी की मोटर, एक बोरा डीएपी खाद, कुंदर (हावड़ा सबल) और एक कुल्हाड़ी सहित कई कृषि उपकरण चुराए। किसान दीनानाथ, जो सूर्य नारायण के पुत्र हैं, सुबह अपने खेत पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान दीनानाथ को थाने में तहरीर देने को कहा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









































