बस्ती के कल्याणपुर में खेत से कृषि सामग्री चोरी:अज्ञात चोरों ने टुल्लू पंप, खाद और उपकरण चुराए

9
Advertisement

बस्ती जनपद के वॉटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक खेत से अज्ञात चोरों ने टुल्लू पंप मशीन और अन्य कृषि सामग्री चोरी कर ली। यह घटना बीती रात को हुई। चोरों ने खेत से 3 एचपी की मोटर, एक बोरा डीएपी खाद, कुंदर (हावड़ा सबल) और एक कुल्हाड़ी सहित कई कृषि उपकरण चुराए। किसान दीनानाथ, जो सूर्य नारायण के पुत्र हैं, सुबह अपने खेत पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान दीनानाथ को थाने में तहरीर देने को कहा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  इटवा में मिशन शक्ति 5.0 अभियान:स्कूली बच्चों को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा की जानकारी दी गई
Advertisement