बलरामपुर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम आयोजित:महिलाओं को अधिकार, सुरक्षा और साइबर अपराध पर किया जागरूक

8
Advertisement

श्रीदत्तगंज कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम बनगवां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय महदेईया मोड़ पर रविवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिसेफ के मंडलीय बाल सुरक्षा सलाहकार डॉ. अनिल कुमार द्विवेदी ने की। उन्होंने महिलाओं को बाल सुरक्षा, महिलाओं के अधिकार, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाएं उपस्थित रहीं। डॉ. द्विवेदी ने साइबर अपराध को लेकर महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करने से कई बार ब्लैकमेलिंग की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें और आवश्यक होने पर साइबर थाने से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान में किसी भी प्रकार का भेदभाव अस्वीकार्य है। बेटियों की शिक्षा और अवसरों की समानता समाज की मजबूत नींव है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगातार कार्यरत है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या गलत व्यवहार को नजरअंदाज न करने की अपील करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 1090, 1076, 1098, 181 और 112 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की जानकारी दी। महिला उपनिरीक्षक शालिनी सिंह ने महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह निषेध, पॉक्सो एक्ट, साइबर क्राइम और यातायात नियमों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं से किसी भी आपात स्थिति में बिना झिझक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की। कार्यक्रम में महिला आरक्षी नीतू, सुषमा, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश, मेवालाल, रणबीर गौतम, ओंकार सिंह, कॉन्स्टेबल शिवाकांत ,अनुभव सिंह, दान श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार, ब्रजेश सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान रहमतुननिशा, प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, राना बीबी, रफिया, गायत्री देवी तथा अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यहां भी पढ़े:  पांच दिवसीय सीता द्वार मेला संपन्न:अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्ति और उल्लास का माहौल
Advertisement