मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बहू-बेटी सम्मेलन: मरौचा गांव में महिलाओं को सुरक्षा-अधिकारों की जानकारी दी – Fakharpur(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच जिले में थाना फखरपुर क्षेत्र के मरौचा में शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, अधिकारों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल के माध्यम से मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को उन पर होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 और साइबर अपराध के लिए 1930 की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और बालिकाओं को कई सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। इनमें कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और उज्जवला योजना शामिल हैं। बालिकाओं की व्यक्तिगत समस्याओं को समझते हुए उन्हें सुरक्षा और सहायता से संबंधित उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव चौहान, सब-इंस्पेक्टर श्यामसिंह यादव, कॉन्स्टेबल श्रीराम साहनी, महिला आरक्षी कुसुम चौधरी, कॉन्स्टेबल सोनू यादव और हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र पटेल सहित मिशन शक्ति टीम के सदस्य मौजूद रहे। थाना फखरपुर, जनपद बहराइच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने में प्रभावी और सफल रहा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में 9वीं के छात्र की करंट लगने से मौत:पानी पीने हैंडपंप गया था, नहीं आई सरकारी एंबुलेंस, निजी गाड़ी से ले गए अस्पताल
Advertisement