बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के गौर ब्लॉक स्थित तेनुई मंदिर चौराहे के पास प्रेम मंडप मैरेज हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गौर, कप्तानगंज, दुबौलिया ब्लॉक के साथ ही बभनान एवं कप्तानगंज नगर पंचायत के कुल 90 से अधिक जोड़ों ने एक साथ विवाह के सात फेरे लिए। सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों का ब्लॉकवार विवरण इस प्रकार है: गौर ब्लॉक से 34 जोड़े, कप्तानगंज ब्लॉक से 32 जोड़े, दुबौलिया ब्लॉक से 14 जोड़े। इसके अतिरिक्त, बभनान और कप्तानगंज नगर पंचायत से 5-5 जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम में गौर विकास खंड अधिकारी के.के. सिंह, गौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल, एडीओ समाज कल्याण गौर लाल जी यादव, एडीओ कप्तानगंज अखिलेश चौधरी, एडीओ दुबौलिया नीरज गौतम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और गौर प्रधान राजेश मिश्र उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी नवविवाहित जोड़ों को वैवाहिक सामग्री, उपहार और आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आयोजन स्थल पर पूरे दिन वैवाहिक रस्में संपन्न कराई गईं। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी के देर से पहुंचने को लेकर लोगों में चर्चा बनी रही। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शुरू हो गया था, लेकिन अधिकारी के विलंब से पहुंचने पर उपस्थित लोगों के बीच विभिन्न तरह की बातें होती रहीं।









































