जन आरोग्य मेला में बढ़े बुखार-खांसी के मरीज: बसंतपुर में ठंड बढ़ने से 30 रोगियों का उपचार, तीन को रेफर – Jogiya(Maharajganj sadar) News

5
Advertisement

महराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 30 रोगियों का उपचार कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं। ठंड बढ़ने के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि तीन से चार रोगियों को रक्त जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली रेफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान मौसम में बुखार और सर्दी-खांसी के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। डॉ. जायसवाल ने सभी लोगों को ठंड से बचाव करने की सलाह दी। इस अवसर पर फार्मासिस्ट बैजनाथ यादव और वार्ड ब्वॉय श्याम प्रकाश पांडेय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी रोगियों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं।
यहां भी पढ़े:  भगवतीगंज में श्रीमद्भागवत कथा जारी, भाजपा उपाध्यक्ष शामिल:राघवाचार्य जी महाराज ने माता-पिता की महिमा पर प्रवचन दिए
Advertisement