नासिरगंज में नालियां जाम:जलजमाव से बीमारियों का खतरा, स्थानीय निवासियों ने की शिकायत

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के नासिरगंज में नाली की सफाई न होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जगह-जगह पानी जमा हो रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नालियों में गंदगी और कचरा जमा होने के कारण पानी का निकास बाधित है। इस जलजमाव के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों जाबिर और चांद बाबू माथुर और शाहिद का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन इसके बावजूद नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या का तत्काल समाधान करने और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ तहसील भू-अभिलेख अध्यतन में प्रदेश में प्रथम:आईजीआरएस निस्तारण में भी लगातार दूसरे माह शीर्ष पर
Advertisement