घुघली कंपनी के HG का विदाई समारोह: अधिकारियों और साथियों ने कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की – Puraina(Maharajganj sadar) News

2
Advertisement

घुघली कंपनी में लंबे समय से सेवाएं दे रहे होमगार्ड राघवेंद्र मिश्र के सम्मान में रविवार को प्राचीन शिव मंदिर हरपुर महंथ में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों और साथियों ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की सराहना की। समारोह में कंपनी कमांडर विजय कुमार, बीओ सत्यनारण सिंह, सहायक कंपनी कमांडर उदय राज मुनि त्रिपाठी, प्लाटून कमांडर तारकेशव मणि, HG योगेन्द्र तिवारी, मनोज कुमार, हरिगोविंद सिंह सहित अन्य जवान उपस्थित थे। सभी ने राघवेंद्र मिश्र के साथ अपने कार्यकाल को याद किया। अधिकारियों और साथियों ने मिश्र के अनुशासन और सेवा भावना की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने मिश्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में, साथियों ने राघवेंद्र मिश्र को फूलमाला व उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।
यहां भी पढ़े:  रूपईडीहा में वार्षिक खेल दिवस: छात्रों ने दिखाया अनुशासन और प्रतिभा, अतिथियों ने बढ़ाया हौसला - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement