डेयरी संचालक पर उधार, गाय न लौटाने का आरोप:गौर में पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत, जांच शुरू

10
Advertisement

पैकोलिया थाना क्षेत्र के महदेवा गांव निवासी अशोक कुमार ने एक व्यक्ति पर उधार लिए गए रुपये, दूध की रकम और गाय का पैसा न लौटाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र रामसूरत ने बताया कि लगभग सात माह पूर्व उनके परिचित जो ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज के निवासी हैं, ने अपनी बहन की शादी में गाड़ी देने के नाम पर उनसे कुल ₹1,50,000 उधार लिए थे। बाद में रकम लौटाने में असमर्थता जताते हुए आरोपी ने अपनी डेयरी पर काम कराने और उसी से पैसे चुकाने का भरोसा दिया। पीड़ित के अनुसार, 23 नवंबर 2025 से वह आरोपी की डेयरी पर काम करने लगे। 3 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजे आरोपी रोज की तरह उनकी डेयरी से लगभग 60 लीटर दूध, जिसकी कीमत ₹3180 थी, लेकर चला गया। आरोप है कि उसने न तो दूध का पैसा लौटाया और न ही दूध की कैन वापस की। जब पीड़ित ने इस बारे में बात की तो आरोपी ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले ₹15,000 कीमत की एक गाय भी ले गया था, जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष पैकोलिया कृष्ण कुमार साहू का कहना है कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  एसएसबी भिनगा मुख्यालय में 'सुकृति शॉप' का शुभारंभ:संदीक्षा सदस्यों को मिलेंगी दैनिक उपयोग की वस्तुएं
Advertisement