गोल्हौरा में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित:छात्राओं को डिजिटल वॉरियर बनने के लिए किया गया जागरूक

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्र स्थित संस्कार शिक्षा निकेतन, अतरमु नानकार में बुधवार को एक साइबर जागरूकता डिजिटल वॉरियर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा चलाए जा रहे “साइबर अपराध सुरक्षा जागरूकता अभियान” का हिस्सा था। इसका आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी इटवा पवीन प्रकाश के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष गोल्हौरा रामदेव ने साइबर पुलिस टीम के साथ विद्यालय पहुंचकर छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ अपना एटीएम कार्ड या पिन साझा न करें, बैंकिंग ऐप का उपयोग सावधानी से करें और अपरिचित व्यक्ति को ओटीपी न दें। कार्यशाला में छात्राओं को अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल रिसीव न करने, डीप फेक वीडियो और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह भी दी गई। साइबर पुलिस टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1930, वेबसाइट www.cybercrime.gov.in और CEIR पोर्टल के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की। छात्राओं को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत थाने में बने साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं, और कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में अहम कार्यक्रम का आयोजन:सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, हेल्पलाइन नंबर बताए
Advertisement