लक्ष्मीपुर कैथवलिया में ग्राम प्रधान ने बांटे 100 कंबल: बढ़ती ठंड के मद्देनजर असहायों को मिली राहत – Ekma(Nautanwa) News

6
Advertisement

लक्ष्मीपुर कैथवलिया में बुधवार को ग्राम प्रधान दिनेश तिवारी ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर 100 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। यह वितरण कार्यक्रम क्षेत्र में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तिवारी ने कहा कि अत्यधिक ठंड पड़ रही है और लोगों को इससे बचाव के लिए कंबलों की आवश्यकता है। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद को एक पुण्य कार्य बताया और सभी से अपनी क्षमतानुसार ऐसे लोगों की सहायता करने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान के इस पहल की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। कंबल वितरण के दौरान एकमा के प्रधान तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह और चुन्नी खां सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में ट्रेन ने सैकड़ों भेड़ों को कुचला: 300 से ज्यादा की मौत, 50 से अधिक घायल; पशुपालक को भारी नुकसान - Pharenda News
Advertisement