बहराइच ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट से जीता मुकाबला: ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग का तीसरा मैच, अमन पांडे मैन ऑफ द मैच बने – Bahraich News

2
Advertisement

इंदिरा गांधी स्टेडियम में ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला बहराइच ग्लैडिएटर्स और बहराइच डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। इस मैच में बहराइच ग्लैडिएटर्स ने बहराइच डेयरडेविल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मैच का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अभिलाषा वर्मा ने अतिथि के रूप में किया, जिन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बहराइच ग्लैडिएटर्स के कप्तान दिव्यांश सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित 22 ओवरों के इस मुकाबले में बहराइच डेयरडेविल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से परवेज ने 26 रन, अनिल ने 24 रन और आजम ने 22 रनों का योगदान दिया। ग्लैडिएटर्स की तरफ से दिव्यांश सिंह, नितिन और देवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर 125 रन बनाए और 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। ग्लैडिएटर्स की ओर से अमन पांडे ने नाबाद 67 रन और आर्यन ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अमन पांडे को ‘मैन ऑफ द मैच’ और दिव्यांश सिंह को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। मैच में अक़ील खान और आतिफ ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि आदिल ने आंखों देखा हाल सुनाया और गोविंद सिंह चौहान ने लाइव प्रसारण किया। इस अवसर पर सुनील राय, रामानंद सिंह, भूपेंद्र पांडे, रेहान खान, आयुष चित्रांश, देवाशीष राय, प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कैराती, कार्तिकेय सिंह, सारिक और अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे। लीग का चौथा मुकाबला बहराइच थंडर्स और बहराइच डेयरडेविल्स के बीच खेला जाएगा।
यहां भी पढ़े:  महेंद्र कुमार बोले- गैंड़ास बुजुर्ग का अपेक्षित विकास नहीं हुआ:प्रत्याशी ने मूलभूत सुविधाओं में कमी बताई, विकास का वादा किया
Advertisement