बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माधवपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। एक घर से करीब 3 लाख 60 हजार रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। चोरों ने इतनी सावधानी से वारदात को अंजाम दिया कि घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर छत के रास्ते घरों में दाखिल हुए। उन्होंने बाहर से कमरों की कुंडी लगाकर दूसरे कमरों में रखे सामान को चुराया, जबकि घर के सदस्य गहरी नींद में सोते रहे। माधवपुर निवासी मनीष कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय कृष्ण चंद्र उपाध्याय के घर से चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर यह बड़ी चोरी की। चोरी हुए सामान में लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये नकद, सोने के हार, कंगन, झाला, अंगूठी, माला, मंगलसूत्र और कुछ चांदी के सिक्के शामिल हैं। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित परिवार ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।









































