नौतनवा में मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा का आरोप: ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की – Sonauli(Nautanwa) News

7
Advertisement

महराजगंज के नौतनवा विकासखंड की ग्राम सभा मुडिला में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े और अनियमितताओं का आरोप लगा है। अनीश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार कर्ण सिंह को सौंपा। ग्रामीणों ने संबंधित बीएलओ पर गंभीर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार, मतदाता सूची में अभी भी 53 मृत व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, लगभग 40 विवाहित महिलाओं के नाम विवाह के बाद स्थानांतरण के बावजूद सूची से नहीं हटाए गए हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि करीब 40 ऐसे लोगों के नाम जोड़े गए हैं जो नेपाल में रहते हैं या स्थायी रूप से गांव छोड़ चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में बीएलओ से जानकारी मांगी, तो बीएलओ आक्रोशित हो गईं और उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगीं। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वे केवल तथ्यों की जानकारी ले रहे थे और उनकी ओर से कोई अभद्रता नहीं की गई थी। ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और बीएलओ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सकेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में बृजमोहन यादव, रामदुलारे, ब्रिजेश, राममिलन यादव, रामदुलारे यादव, आशीष कुमार, कृष्ण मोहन यादव, राम सजीवन, आदित्य सिंह, कईली देवी और श्यामकरन चौहान सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  तिलखी बढ़या में सड़क निर्माण कार्य शुरू:ग्रामीणों की 49 साल पुरानी मांग पूरी, इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ
Advertisement