श्रावस्ती के जमुनहा तहसील अंतर्गत ग्राम कुंडा निवासी संजय कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधान पर गंभीर अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक प्रार्थना पत्र भेजकर उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। संजय कुमार वर्मा ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा और अन्य सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर काम दिखाकर लाखों रुपये का भुगतान करा लिया है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा 17 अप्रैल 2025 को 3,33,000 रुपये और 14 जुलाई 2025 को 1,19,393 रुपये की राशि मनमाने ढंग से खर्च दिखाकर निकाल ली गई। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। ग्राम कुंडा के अन्य ग्रामीणों ने भी इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग का समर्थन किया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सभी कार्य शासन की गाइडलाइन के अनुसार हुए हैं और मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के तहत किए गए भुगतान संबंधित अभिलेखों के अनुसार ही किए गए हैं। ग्राम प्रधान ने इस शिकायत को राजनीतिक कारणों से प्रेरित बताया है और कहा है कि जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।









































