कुरसहा गांव में नई सड़क की बजरी उखड़ी: निर्माण के एक महीने में ही गुणवत्ता पर उठे सवाल – Puraina(Payagpur) News

9
Advertisement

विशेश्वरगंज विकासखंड के कुरसहा गांव में हाल ही में बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। निर्माण के एक महीने के भीतर ही सड़क की बजरी जगह-जगह से उखड़ने लगी है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में तय मानकों की अनदेखी की गई है। सड़क की ऊपरी परत कमजोर होने के कारण बजरी आसानी से निकल रही है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है और कई स्थानों पर गड्ढे भी बनने लगे हैं। गांव के सीता राम, रामकुमार और जग राम सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का उपयोग किया और निर्माण कार्य की उचित निगरानी नहीं की गई। उन्होंने संबंधित विभाग से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अमर सिंह ने बताया कि संबंधित सड़क की तकनीकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क का निर्माण दोबारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
यहां भी पढ़े:  चौगोई प्राइमरी स्कूल के सामने जलभराव:बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी, अभिभावक चिंतित
Advertisement