बायपोखर प्राइमरी स्कूल में विधानसभा सूची प्रकाशित:आंगनबाड़ी और बीएलओ ने 2027 के लिए एसएआर सूची जारी की

6
Advertisement

बस्ती साउघाट के ग्राम पंचायत बायपोखर स्थित प्राइमरी स्कूल में विधानसभा 2027 के लिए एसएआर (SAR) सूची का प्रकाशन किया गया। इस सूची का प्रकाशन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा और बीएलओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंचायत सहायक काजल गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश शुक्ला, भावी प्रधान मोहन गौतम, आदित्य राना, बसपा नेता गौरव राज, चंद्रपाल सिंह राणा, अनुराग शुक्ला और राजन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में सीएसपी केंद्र से बैटरी व नगदी चोरी:मझौवा दूबे गांव में शटर का ताला तोड़कर वारदात, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement