लड्डू गोपाल पूजन के बाद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित: गुरुदेव रविशंकर महाराज ने राज पैलेस में किया वितरण – Balha(Bahraich) News

7
Advertisement

नानपारा के राज पैलेस में पंचम दिवस पर लड्डू गोपाल का पूजन किया गया। इस अवसर पर परम पूज्य पीठाधीश्वर संत श्री रविशंकर महाराज ‘गुरुभाई’ के सानिध्य में विभिन्न संस्कार शालाओं के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। सुबह 7:30 बजे से भक्तजन लड्डू गोपाल भगवान के पूजन के लिए पंडाल में एकत्रित होने लगे। कार्यक्रम का आयोजन नानपारा स्थित स्टूडेंट बुक डिपो के राजेंद्र प्रकाश मित्तल ने अपने परिवार के साथ किया। नगर के दर्जनों भक्तों ने भी अपने परिवार सहित पूजन में भाग लिया। लड्डू गोपाल पूजन के उपरांत कथावाचक परम पूज्य रविशंकर महाराज ‘गुरुभाई’ द्वारा संचालित 21 संस्कार शालाओं में से तीन संस्कार शालाओं के बच्चों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्कार शाला के बच्चों ने हनुमान चालीसा पाठ और अन्य मंत्रों का शुद्ध उच्चारण कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गर्म वस्त्र वितरण के तहत नंदा गांव की संस्कार शाला के 58 बच्चों, भवानियापुर रामगढ़ी की संस्कार शाला के 92 बच्चों और सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर नानपारा में संचालित संस्कार शाला के 29 बच्चों को गर्म वस्त्र और लंच पैकेट दिए गए। श्री पंचवटी सीताराम आश्रम के प्रवक्ता अशोक शुक्ला ने बताया कि आगामी 14 जनवरी को ककरहा आश्रम में शेष संस्कार शालाओं के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र गुप्ता, तीरथ राम साहू, राधे श्याम कुशवाहा, जितेंद्र, शिखा मौर्य और संजना सहित संस्कारशाला के सचेतक प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में प्रशासन आपके द्वार के तहत जन चौपाल:सागर गांव में जनता की समस्याओं पर सुनवाई
Advertisement