लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव में एक महिला को घर में घुसकर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गेंद जाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। पीड़िता की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरहुआ देवरी निवासी नेहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही मेराज, सेराज और मिजबुल्लाह पर आरोप है। नेहा के अनुसार, गेंद जाने के विवाद को लेकर तीनों आरोपी उनके घर पर चढ़ आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब नेहा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद नेहा ने लालगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नेहा की तहरीर के आधार पर मेराज, सेराज और मिजबुल्लाह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।









































