युवा बनेंगे सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर:एक लाख छात्र उतरेंगे मैदान में, सड़क हादसों पर वार

8
Advertisement

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु ने सड़क सुरक्षा के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत, करीब एक लाख छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। विश्वविद्यालय ने चार जिलों के 270 से अधिक महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाकर छात्रों को इस अभियान से जोड़ा है। इस पहल के तहत, जागरूकता केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहेगी। कॉलेजों में प्रशिक्षित छात्र पहले अन्य छात्रों को यातायात नियमों के बारे में सिखाएंगे। इसके बाद, वे सड़कों पर उतरकर आम लोगों को भी हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करेंगे। युवा खुद इन नियमों का पालन कर एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। रोड सेफ्टी क्लब केवल कैंपस तक ही सीमित नहीं रहेंगे। रैलियों, नुक्कड़ नाटकों, पोस्टर और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश गांव-शहर तक पहुंचाया जाएगा। विश्वविद्यालय का मानना है कि जब युवा स्वयं नियमों का प्रचार करेंगे, तो उनकी बात अधिक प्रभावी होगी। कुलसचिव डॉ. अश्वनी कुमार के अनुसार, अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं जानकारी के अभाव और लापरवाही के कारण होती हैं। उनका मानना है कि यदि युवा समय रहते सतर्कता और अनुशासन सीख लें, तो हजारों जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इसी उद्देश्य से सभी संबद्ध कॉलेजों को रोड सेफ्टी क्लब गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की यह पहल केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के माध्यम से सड़क संस्कृति में बदलाव लाने का प्रयास है। यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो आने वाले समय में सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में सड़क हादसों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।
यहां भी पढ़े:  डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित:गैसड़ी विधायक ने पुष्प अर्पित कर किया संबोधित
Advertisement