बलरामपुर मे 4 हाथ-3 पैर वाले बच्चे का जन्म:चमरूपुर के शोभा हॉस्पिटल में लगी लोगों की भीड़

6
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में एक खास तरह के शिशु के जन्म से इलाके में चर्चा हो रही है। चमरूपुर के शोभा हॉस्पिटल में जन्मे इस बच्चे के चार हाथ और तीन पैर हैं। वनघुसरा इमलिया गांव की रहने वाली विट्टा देवी ने इस शिशु को जन्म दिया। बच्चे के जन्म की खबर फैलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोग बच्चे को देखने के लिए पहुंचने लगे। डॉक्टरों का कहना है कि गर्भ में शिशु के विकास के दौरान हुई गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ हो सकता है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे की पूरी जांच की जा रही है और आगे इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह ली जाएगी।
यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में 17-18 जनवरी को राम-राम कुश्ती दंगल:परशुराम वाटिका में होगा भव्य आयोजन, देश-विदेश के पहलवान लेंगे हिस्सा
Advertisement