श्रावस्ती में बाइक अनियंत्रित होकर नाले से टकराई:दो लोग गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-730 पर पेटहारिया पुल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर नाले से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान समीम अहमद (58) पुत्र सगीर अहमद, निवासी हसीमपुर सिविल लाइन मेरठ और हरीश चंद्र (60) पुत्र शिरदार सिंह, निवासी फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति इकौना ब्लॉक परिसर में लगी प्रदर्शनी से जुड़े दुकानदार/संस्थापक हैं। वे गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र में मेले लगाने के लिए स्थान देखने जा रहे थे। पेटहारिया पुल के पास पहुंचते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले से जा टकराई। हादसे के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

यहां भी पढ़े:  पटखौली के युवक रेलवे में ALP बने: सफलता से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त - Puraina(Maharajganj sadar) News
Advertisement