बहराइच में गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुधवार देर शाम उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक मवेशी से टकरा गई थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। मृतक की पहचान पयागपुर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा ग्राम सभा लालपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह इलाके के एक जूनियर विद्यालय में अनुचर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की देर शाम कृष्ण कुमार अपनी बाइक से पयागपुर जा रहे थे, तभी झाला तरहर के पास एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई और उनकी बाइक उससे टकरा गई। इस हादसे में कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि नीलगाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल कृष्ण कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौत: बहराइच में जूनियर विद्यालय में करते थे काम, नीलगाय की भी जान गई – Bahraich News
बहराइच में गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बुधवार देर शाम उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक मवेशी से टकरा गई थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। मृतक की पहचान पयागपुर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा ग्राम सभा लालपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह इलाके के एक जूनियर विद्यालय में अनुचर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार की देर शाम कृष्ण कुमार अपनी बाइक से पयागपुर जा रहे थे, तभी झाला तरहर के पास एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई और उनकी बाइक उससे टकरा गई। इस हादसे में कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि नीलगाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल कृष्ण कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, लखनऊ पहुंचने पर डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया।









































