बस्ती के हर्रैया तहसील क्षेत्र में जंगली सुअरों ने आलू की कई बीघा फसल बर्बाद कर दी है। महादेवरी और खलवां पेड़ारी गांवों के आसपास के खेतों में खड़ी फसल को निशाना बनाया गया है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। महादेवरी ग्राम सभा के समीप खलवां पेड़ारी, उंचवा पेड़ारी, मदही, गंगापुर और ठुठवां सहित कई गांवों के खेत जंगली सुअरों के निशाने पर हैं। ये सुअर रात के समय आलू के खेतों में घुसकर पौधों को खोद डालते हैं और उखाड़ देते हैं, जिससे फसल पूरी तरह चौपट हो जाती है। किसानों ने बड़ी मेहनत और लागत से यह फसल तैयार की है। सुबह जब वे अपने खेतों में बर्बादी देखते हैं, तो उन्हें गहरा आर्थिक झटका लगता है। इस नुकसान से उनकी लागत और मेहनत दोनों व्यर्थ हो जाती हैं। सैकड़ों किसान जंगली सुअरों के इस आतंक से जूझ रहे हैं। वे रात में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद खेतों की रखवाली करते हैं। इसके बावजूद, सुअर मौका पाकर फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं। किसान शिव शंकर शुक्ल ने बताया कि जाली और तार लगाकर रखवाली करने के बावजूद सुअर आलू की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इस लगातार हो रहे नुकसान से क्षेत्र के किसान चिंतित हैं।









































