एसपी के निर्देश पर यातायात जागरूकता अभियान: महराजगंज में वाहन चालकों को किया गया जागरूक – Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस सघन अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से कम करना, आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाना है। अभियान के तहत यातायात जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटाकर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए। महराजगंज पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर, योजनाबद्ध और परिणामोन्मुखी रूप से संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद में सुबह और रात के समय घनी धुंध और कोहरे की स्थिति को देखते हुए, सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जाए। जागरूकता, संवेदनशीलता और प्रवर्तन—तीनों स्तरों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन का जीवन किसी भी स्थिति में जोखिम में न पड़े। इस अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह, टीएसआई गुड्डू प्रभाकर, टीएसआई विनोद सिंह, टीएसआई सलामुद्दीन खान और यातायात की टीम मौजूद रही।
यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन रवाना: सफल आयोजन और व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पहल - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement