बलरामपुर में बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला आयोजित:जिला उद्योग केंद्र ने उद्यमियों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

4
Advertisement

बलरामपुर में 8 जनवरी 2026 को जिला उद्योग केंद्र के नवनिर्मित सभागार में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद के उद्यमियों और संबंधित विभागों को बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व, उनके संरक्षण और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग नीरज कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, आईटीआई इंस्ट्रक्टर आशीष भूषण और कानपुर से आए बौद्धिक संपदा विशेषज्ञ नवदीप श्रीधर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। औद्योगिक आस्थान के उद्यमी श्याम सुंदर केसरवानी और वरिष्ठ उद्यमी प्रीतम प्रसाद सिंधी समेत अन्य उद्यमियों ने भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया। एमएसएमई कार्यालय डीएफओ, नैनी प्रयागराज से आए अधिकारी एस.के. गंगल ने बौद्धिक संपदा अधिकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं, पंजीकरण की प्रक्रिया और उद्यमियों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और जीआई टैग जैसे अधिकार उद्यमों के नवाचार और ब्रांड मूल्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला के समापन पर उपस्थित उद्यमियों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसी जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में नेपाल APF ने SSB को 2-1 से हराया: भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच में दर्ज की जीत - Bhagawanpur(Nautanwa) News
Advertisement