बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीबगंज चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित सरयू नहर खंड-4 में आठ गोवंशों के सड़े हुए शव मिले हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्यों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। संगठनों ने आरोप लगाया है कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि गोवंशों की हत्या कर उनके शव नहर में फेंके गए हैं। सूचना पर रुधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नहर से शवों को निकलवाने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोवंश कहीं और से बहकर आए हैं या उन्हें जानबूझकर मारकर नहर में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। रुधौली थानाध्यक्ष संजय दुबे और उनकी टीम ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की बात कही है। यह पूरा मामला सरयू नहर खंड-4, डैम से पहले, नसीबगंज चौराहे के पास का बताया जा रहा है।









































