बीडीओ को भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन:गैंसड़ी की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान के लिए मांग की

4
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विकासखंड गैंसड़ी परिसर में बैठक की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। खंड विकास अधिकारी नंदकिशोर पांडे की अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक जैदी ने ज्ञापन स्वीकार किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा ने की। इसमें प्रवक्ता गौतम प्रसाद ओझा, तहसील प्रभारी रसूल अहमद, जिला सचिव अरविंद तिवारी, मो. आजम, आलम और सद्दाम सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञापन में मुख्य रूप से पिपरा दुर्गा नगर से छपिया तक स्थित लगभग 70 वर्ष पुरानी नहर की कच्ची पटरी पर पक्की सड़क बनाने की मांग की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मार्ग पिपरी, लौकी खुर्द, दत्तापुर, पिपरा दुर्गा नगर और छपिया जैसे गांवों को जोड़ता है। इस सड़क से लगभग 50 हजार परिवारों को आवागमन में सुविधा मिलती है। ग्रामीण इसी मार्ग से प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय हाई स्कूल, विकासखंड मुख्यालय और तहसील मुख्यालय तक आसानी से पहुँच पाते हैं। इसके अतिरिक्त, चंदनपुर से कुइयां पचपेड़वा होते हुए जैतापुर से अयोध्या धाम जाने वाली सड़क के नव निर्माण और चौड़ीकरण की मांग भी उठाई गई। यूनियन पदाधिकारियों के अनुसार, सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में विकासखंड गैंसड़ी क्षेत्र में स्वीकृत एवं निर्मित पशु शेड और बकरी शेड भवनों की जांच कराए जाने की मांग भी शामिल थी। पदाधिकारियों ने प्रशासन से इन समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
यहां भी पढ़े:  पड़ोसी जिले से वारंटी गिरफ्तार:मुंडेरवा पुलिस ने 2003 के मामले में की कार्रवाई, न्यायालय में पेश किया गया
Advertisement