श्रावस्ती में 15 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं:परिजनों ने प्रधान के भाई पर लगाया आरोप, पुलिस कर रही तलाश

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र से एक 21 वर्षीय युवती 24 दिसंबर 2025 को लापता हो गई थी। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के प्रधान के भाई वीरेंद्र कुमार के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया है। युवती की मां के अनुसार, वह सुबह करीब 10:30 बजे धागा, ब्लाउज के बटन और लेस खरीदने के लिए बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने वीरेंद्र कुमार पर उनकी बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। पहले भी लग चुका है आरोप परिजनों का कहना है कि आरोपी वीरेंद्र कुमार गांव के प्रधान का देवर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वीरेंद्र पर पहले भी एक लड़की की हत्या का आरोप लग चुका है। परिजनों का कहना है की थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन लगातार आश्वासन मिल रहा है अभी तक बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है। युवती की मां ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें बस एक बार अपनी बेटी को देखना है, ताकि पता चल सके कि वह जिंदा है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मघाती कदम उठा लेंगी। पुलिस के अनुसार, युवती की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं। युवती के लापता होने से पूरे इलाके में चिंता का माहौल है और परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  पूर्व विधायक का मनाया गया जन्मदिन: महसी विधानसभा के इंटर कॉलेज परिसर में कार्यक्रम - Kaudaha(Mahsi) News
Advertisement