श्रावस्ती में 12 घंटे में 5 आरोपी गिरफ्तार:जमुनहा ब्लॉक के दो थानों ने की कार्रवाई

7
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। जिले के जमुनहा ब्लॉक क्षेत्र के दो थानों ने 12 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में संबंधित थाना प्रभारियों ने इस अभियान को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, इन गिरफ्तारियों के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट, विशेष पॉक्सो और एससी-एसटी न्यायालयों द्वारा आदेश जारी किए गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी मारपीट, चोरी, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और डीपी एक्ट से संबंधित विभिन्न मामलों में संलिप्त बताए जा रहे हैं। इनमें से चार आरोपियों को मल्हीपुर थाना क्षेत्र से और एक आरोपी को हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के हरदत्तनगर गिरंट में सड़कों पर जलभराव:नाली न होने से अस्पताल मार्ग पर आवागमन बाधित
Advertisement