बस्ती के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी और पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर ग्राम पंचायत बिल्लौर में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धनराशि का गबन करने का आरोप है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) साऊघाट, सुभाष चंद्र द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, ग्राम पंचायत बिल्लौर में विभिन्न विकास कार्यों की जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि कुल 8 बिंदुओं पर आवंटित धनराशि का मनमाने तरीके से उपयोग किया गया। लोक सेवकों ने मिलीभगत कर कार्यों को धरातल पर पूरा कराए बिना ही भुगतान कर दिया। विभागीय जांच रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने सरकारी खजाने को 93,916 रुपये की वित्तीय क्षति पहुंचाई है। यह राशि बिना कार्य पूर्ण किए या निर्धारित मानकों की अनदेखी कर निकाली गई थी। इस वित्तीय अनियमितता की पुष्टि के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार (निवासी ग्राम खीरीघाट, जनपद बस्ती) और पूर्व ग्राम प्रधान इसरावती देवी (निवासी ग्राम पंचायत बिल्लौर, मुण्डेरवा) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।









































