आरएसएस का विराट हिंदू सम्मेलन का होगा आयोजन:गालापुर मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खुनियाँव क्षेत्र स्थित गालापुर मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विराट हिंदू सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित होगा। संघ के शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण के तहत होने वाले इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान बन इटवा, गिरधरपुर, जगजीवनपुर और आसपास के गांवों में संघ तथा भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर हिंदू समाज के लोगों से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने लोगों को सम्मेलन के उद्देश्य, कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। जनसंपर्क अभियान के दौरान कुंवर आनंद सिंह ने बताया कि यह विराट हिंदू सम्मेलन सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बताया। आयोजकों के अनुसार, गालापुर स्थित मंदिर परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) सुभाष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद मिश्रा, मनोज मौर्या, सच्चिदानंद पाण्डेय, विनोद कुमार मिश्रा, सौरभ पाल सिंह, अमरनाथ उर्फ सोनू सिंह, गोकर्ण पांडेय और विनय पाठक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में किशोरी लापता होने का मामला:परिजन ने अपहरण का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement