गैंड़ासबुजुर्ग में ब्लाक प्रमुख ने बालिकाओं को ट्रैक सूट दिए:बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

2
Advertisement

गैंड़ास बुजुर्ग के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज सुधार का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर दिया कि कम उम्र में शादी होने से बेटियों का शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक विकास बाधित होता है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को शिक्षा का पूरा अवसर दें और कानून का पालन करते हुए बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करें। तिवारी ने कहा, “बेटियाँ बोझ नहीं, बल्कि देश का भविष्य हैं।” इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं, अभिभावकों और पूरे समाज को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। वार्डेन ममता यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  यूपी 112 सेवाओं के लिए जन जागरूकता अभियान:बलरामपुर में नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन से लोगों को किया गया जागरूक
Advertisement