फेक न्यूज और ऑनलाइन ठगी पर तुरंत हो कार्रवाई:एसपी ने दिए निर्देश, अधिकारियों से जागरूकता बढ़ाने को कहा

4
Advertisement

बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों, विशेषकर फेक न्यूज़ के प्रसार पर प्रभावी अंकुश लगाना था। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में फेक न्यूज़, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड और ओटीपी आधारित ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फेक न्यूज़ समाज में भ्रम फैलाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है, इसलिए इस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साइबर अपराध से जुड़ी प्रत्येक शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाए और प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना मिलने पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फेक न्यूज़ फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, जनपद में साइबर जागरूकता अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों और बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को फेक न्यूज़ और ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फेक न्यूज़ या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

यहां भी पढ़े:  बयारा क्षेत्र के बढ़नी चाफा हनुमान मंदिर में कलश स्थापना:शिखर पर मंडप स्थापित, 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
Advertisement