सिद्धार्थनगर कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक:डीएम बोले-ड्रेस पहनकर शत-प्रतिशत उपस्थिति हो सुनिश्चित

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में हुई इस बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, विद्यालयों में सुविधाओं की उपलब्धता और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए। बैठक में पीएम श्री स्कूल फेज-वन व फेज-टू के तहत गैप्स पैरामीटर की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जूता-मोजा और ड्रेस की धनराशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से हो चुका है। उन्होंने अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों के लिए ड्रेस, जूता-मोजा खरीदने हेतु प्रेरित करने को कहा। इसके साथ ही, विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति ड्रेस और जूता-मोजा के साथ सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया गया। ‘निपुण लक्ष्य’ के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने और मुख्यमंत्री मॉडल एवं अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए। प्रशासन ने जानकारी दी कि 83 विद्यालयों के पुनर्निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले 79 विद्यालयों का कार्य पूरा हो चुका है। शेष चार विद्यालयों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पुनर्निर्माण तथा दिव्यांग शौचालय निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ कर पूरा कराया जाए। साथ ही, पूर्ण हो चुके कार्यों का तत्काल हैंडओवर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2025-26 में उच्चीकृत किए जाने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त डारमेट्री कक्ष और कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के जुआ देवी मंदिर में 30 प्रतिशत काम पूरा:75 लाख की परियोजना से हो रहा पर्यटन विकास और सुंदरीकरण
Advertisement