लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला: चोरी का सामान बरामद, आरोपी गिरफ्तार – purandarpur(Nautanwa) News

3
Advertisement

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम में 2 जनवरी की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। शनिवार देर शाम ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह को स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह और शिक्षिका करिश्मा श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रसोई घर से चूल्हा, भगौना, थाली, कूकर, बड़ा हंडा सहित अन्य बर्तन गायब थे। पुलिस ने मोहनापुर निवासी रामप्रताप चौधरी को जंगल हथियागढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। इस संबंध में पुरन्दरपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद हुआ है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  अवैध खनन पर संयुक्त कार्रवाई: एआरटीओ, खनन अधिकारी व पुलिस ने पिपरपाती में पकड़े डंपर - Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
Advertisement