श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में सिरसिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने सघन दबिश देकर लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मारपीट, चोरी, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था। वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और न्यायालय के आदेश के बावजूद पेश नहीं हो रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिरसिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।









































